Sukesh Chandrasekhar: मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद है. फिलहाल तिहाड़ जेल के भीतर किसी प्रकार की सजा काटने के बजाए ठग सुकेश चंद्रशेखर पूरी ऐश और आराम कर रहा है
दरअसल तिहाड़ जेल में कैद ठग चंद्रशेखर को ऐशोआराम मुहैया कराने के मामले में ईओडब्ल्यू जांच कर रही है. ईओडब्ल्यू ने तिहाड़ जेल के 82 कर्मियों के विरुद्ध सुकेश चंद्रशेखर को सहयोग किए जाने को लेकर केस भी दर्ज किया है. गौरतलब है कि यह जांच ईओडब्लू ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के पश्चात शुरू की थी. ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच में बड़ा दावा करते हुए सभी को चकित कर दिया है. बताया जा रहा है कि आराम फरमाने के सामान मुहैया कराए जाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों/कर्मचारियों को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये दिए थे.