ठग सुकेश चंद्रशेखर के आव भगत में लगे थे 82 कर्मी ,सभी विरुद्ध EOW ने दर्ज किया केस

Sukesh Chandrasekhar: मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद है. फिलहाल तिहाड़ जेल के भीतर किसी प्रकार की सजा काटने के बजाए ठग सुकेश चंद्रशेखर पूरी ऐश और आराम कर रहा है

दरअसल तिहाड़ जेल में कैद ठग चंद्रशेखर को ऐशोआराम मुहैया कराने के मामले में ईओडब्ल्यू जांच कर रही है. ईओडब्ल्यू ने तिहाड़ जेल के 82 कर्मियों के विरुद्ध सुकेश चंद्रशेखर को सहयोग किए जाने को लेकर केस भी दर्ज किया है. गौरतलब है कि यह जांच ईओडब्लू ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के पश्चात शुरू की थी. ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच में बड़ा दावा करते हुए सभी को चकित कर दिया है. बताया जा रहा है कि आराम फरमाने के सामान मुहैया कराए जाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों/कर्मचारियों को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये दिए थे.

ईओडब्ल्यू ने 82 कर्मियों को पाया दोषी
ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच के दौरान तिहाड़ जेल के जिन 82 अधिकारियों/कर्मचारियों को सुकेश चंद्रशेखर का सहयोग करने में लिप्त पाया है. उनकी एक सूची भी बना ली है. आपको बता दें कि हाल ही में चंद्रशेखर को जेल के भीतर से एक खत बाहर भेजते पकड़ा था.
इस दौरान जेल के CCTV की रिकॉर्डिंग देखने से पता चला था कि ठग चंद्रशेखर ने अपना लेटर जेल से बाहर भेजने के लिए एक नर्सिग स्टाफ के संविदा कर्मचारी का प्रयोग किया था. जिससे मिल कर चंद्रशेखर ने उसे कुछ पेपर दिए थे. CCTV रिकॉर्डिग में एक नर्सिग स्टाफ सुकेश चंद्रशेखर से कुछ पेपर लेते हुए दिखाई दिया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles