83 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा, सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा पर योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश के पूर्व नौकरशाहों ने गुस्सा जाहिर किया है. बुलंदशहर हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से लगभग 83 रिटायर्ड अफसरों ने उनका इस्तीफा मांगा है. इन अफसरों ने एक खुला खत लिखा है, जिसमें कहा गया है कि सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा को गंभीरता से नहीं लिया. इसके अलावा वो सिर्फ गोकशी केस पर ध्यान दे रहे हैं.

योगी का मांगा इस्तीफा

वहीं पूर्व अफसरों द्वारा ये खुला खत ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब बुलंदशहर हिंसा की जांच SIT ने पूरी कर ली है. जांच में खुलासा किया गया है कि इस हिंसा से पहले गोकशी हुई थी और इस आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सीएम योगी का इस्तीफा मांगने वालों में पूर्व अफसर बृजेश कुमार, अदिति मेहता, सुनील मित्रा जैसे बड़े अफसर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: आम जनता को GST पर मोदी देंगे बड़ी राहत!

खत सोशल मीडिया पर वायरल

इन सभी अफसरों का आरोप है कि बुलंदशहर हिंसा को राजनीतिक रंग दिया गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों अफसरों का ये खुला खत बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गाय है कि 83 अफसर इनके साथ हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने कई मसलों पर खुला खत लिखा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles