कभी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इनदिनों सियासी फील्डिंग कर रहे हैं। खास कर रिटायर्ड होने के बाद कश्मीर उनकी जुबान पर चढ़ गया है। कई बार विवादित टिप्पणी करने के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर ही निशाना साध दिया है।
अफरीदी ने लंदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाक से अपने चार प्रांत तो सम्भलते नहीं कश्मीर कैसे संभालेंगे। बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।
इंसानियत जिंदा रहनी चाहिए
अफरीदी ने ब्रिटेन की संसद कही जाने वाली हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि कश्मीर को अलग मुल्क बना देना चाहिए. कश्मीर न तो भारत को मिलना चाहिए और न ही पाकिस्तान को. अलग मुल्क बन जाने से कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहेगी. इंसान जो मर रहे हैं उसमें तो कम से कम रोक लग सकेगी.
कश्मीर की चिंता छोड़े पाक
अफरीदी ने इमरान का नाम लिए बगैर कहा कि
‘पाकिस्तान कश्मीर को क्या लेगा. पाकिस्तान से अपने 4 प्रांत तो संभलते नहीं हैं, इसलिए पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए.कश्मीर भारत और पाकिस्तान दोनों के हिस्से में नहीं आना चाहिए. कश्मीर को अलग मुल्क बनाकर वहां पर शांति लाने का प्रयास किया जाना चाहिए. इंसानियत बड़ी चीज है. जो लोग मर रहे हैं वह भले ही वह किसी भी मजहब के हो तकलीफ होती है.’
पहले भी दिए थे विवादित बयान
अफरीदी इससे पहले भी कश्मीर से जुड़े मुद्दे पर कई बार बयान दे चुके हैं. उन्होंने 2017 में ट्वीट किया था कि कश्मीर एक जन्नत है जो काफी समय से हिंसा का शिकार होती आई है, अब समय है कि इस मुद्दे को सुलझाया जाए. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ‘आई स्टैंड विथ कश्मीर, कश्मीर सॉलिडेरिटी डे.
कश्मीर से आए लोगों का किया धन्यवाद
पिछले साल भारत में हुए टी-20 विश्वकप के दौरान एक मैच में शाहिद ने कहा था कि हमें सपोर्ट करने के लिए कई लोग कश्मीर से भी आए थे मैं उनका धन्यवाद करता हूं. वहीं इसके अलावा शाहिद कश्मीर की आज़ादी के समर्थन में कई ट्वीट कर चुके हैं.