Wednesday, April 2, 2025

आपके देखने से पहले ही हटा देगा फेसबुक नफरत फैलाने वाली पोस्ट

फेसबुक के शुरूआती दौर में लोग अपनी खुशियों के पल एक दूसरे से साझा किया करते थे. समय बीतने के साथ फेसबुक की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ. और फेसबुक पर खुशी जाहिर करने वाले पोस्टों की जगह नफरत फैलाने वाले पोस्ट ने ले ली. और अब फेसबुक इसी को बदलना चाहता हैं. फेसबुक एक ऐसा सिस्टम बना रहा है जिससे वो हिंसा फैलाने वाली पोस्ट को रोक सके. गुरूवार को फेसबुक ने बताया कि वो एक अलग प्रणाली बना रहे है जिससे अब आप इस साइट पर कोई आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट नहीं कर पाएंगे.

हिंसा फैलाने वाली पोस्ट पर रहेगी नजर

साथ ही ऐसी सभी पोस्ट जिससे नफरत फैलती हो या  हिंसा संबंधी जानकारी होती हो उस पर यह प्रणाली नजर रखेगी. और उसे आपके देखने से पहले ही हटा देगी. अभी फेसबुक हिंसा वाली ऐसी पोस्ट को कवर कर देता है. जिसमें आपके पास उसे हटाने का विकल्प होता है जिसके बाद आप उस पोस्ट को देख सकते है.

नफरत फैलाने वाली पोस्ट हुई दोगुनी

फेसबुक ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें उसने बताया कि बीते अप्रैल से सितंबर के दौरान उसने जितने नफरत फैलाने वाले जितने भाषणों का पता लगाया है उसकी संख्या बीते 6 महीनों की दोगुनी है. फेसबुक की यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब विश्व के सभी देश में फेसबुक पर लगातार फर्जी खबर को लेकर दवाब बना रहे हैं. साथ ही फेसबुक ने भारत में चुनाव के दौरान उसे प्रभावित नहीं करने की बात कहीं है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles