नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुंडली मानेसर पलवल व्सेटर्न एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस एक्सप्रेस-वे के खुलने से दिल्ली को जाम से काफी राहत मिलेगी. साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी देखने को मिलेगी. इससे पहले हरियाणा सरकार ने 6434 करोड़ रुपये की लागत से बने 135.65 किलोमीटर लंबे केएमपी मार्ग का 55 किलोमीटर लंबा (पलवल से मानेसर तक का मार्ग) 15 जुलाई 2016 को जनता के लिए खोल दिया था. वहीं आज पीएम मोदी बाकी बचे मार्ग यानि कुंडली से मानेसर मार्ग को जनता को समर्पित करेंगे.
कांग्रेस ने बनाई थी योजना
कांग्रेस सरकार ने दिल्ली को जाम और प्रदूषण से राहत देने के इरादे से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल और केएमपी एक्सप्रेस-वे की योजना 2006 में बनाई थी, लेकिन तत्कालीन सरकार केएमपी पर ही निर्माण शुरू करवा पाई और नवंबर 2014 तक आधा हिस्सा भी पूरी नहीं हो पाया था, जिसके बाद सत्ता में आने के बाद भाजपा ने नवंबर 2014 में इसे अपने हाथों में लिया और इस पर काम शुरू करवाया.
पलवल से कुंडली 90 मिनट में
केएमपी एक्सप्रेस-वे के खुलने से पलवल से कुंडली का सफर महज 90 मिनट में पूरा हो सकेगा, जिसमें मौजूदा वक्त में काफी समय और पीक ऑवर में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. ऐसे में लोगों के लिए ये सफर अब सुहावना होने वाला है. वहीं जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ही पीएम मोदी गुरुग्राम के सुल्तानपुर गांव में एक बड़ी रैली में केएमपी के साथ ही फरीदाबाद के मुजेसर से बल्लभगढ़ तक 3.2 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल लिंक का वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा उद्घाटन करेंगे.