छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों का मतदान हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ लोग अब मतगणना का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में करीब तीस सप्ताह का इंतजार लोगों पर भारी पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ मतगणना से पहले ईवीएम की सुरक्षा करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।
ऐसे में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिलाधिकारी ने ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए बड़ा इंतजाम किया।
बेमेतरा जिले में चुनवाई ईवीएम मशीनें
बेमेतरा जिले के मंडी परिसर में रखी गई ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए दरवाजे के बाहर ऊंची दीवार खड़ी कर दी गई। ताकि किसी प्रकार की आशंका और ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी महादेव कावरे ने मतदान के बाद evm मशीनों को दीवार में चुनवा दिया।
11 दिसंबर को होगी मतगणना
ऐसा पहली बार हुआ है, जब चुनाव के बाद evm को दीवार में चुनवाया गया है। अब 11 दिसंबर मतगणना के दिन ईवीएम को दीवार तोड़कर प्रशासन की मौजूदगी में निकाला जाएगा।
दीवार तोड़कर निकाली जाएंगी EVM
आपको बता दे, बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुछ मतदान केन्द्रों को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला था। देर रात तक ईवीएम को बेमेतरा में स्ट्रॉग रूम में रखा गया था। जिसके बाद सुबह मंडी परिसर में कलेक्टर महादेव कावरे ने EVM मशीनों को दीवार में चुना दिया। आपको बतादें बेमेतरा विधानसभा में 30 प्रतिशत, नवबगड़ विधानसभा में 32 प्रतिशत और साजा विधानसभा में 25 प्रतिशत मतदान हुआ।