सुप्रीम कोर्ट ने आज तिहाड़ जेल में बंद यूनिटेक कंपनी के मालिक संजय चंद्र और अजय चंद्र को मिल रही वीआईपी सुविधाओं की खबरों पर सख्त नाराजगी जाहिर की है.सुप्रीम कोर्ट ने बिफरते हुए सवाल पूछा कि क्या जेल में बंद धन्नासेठों के लिए एक अलग समानांतर व्यवस्था चल रही है.
संजय चंद्र और अजय चंद्र को जेल में मिल रही वीआईपी सुविधाओं को लेकर कई कैदियों ने अपनी शिकायते की थी. इसकी जांच के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार को निरिक्षण के लिए तिहाड़ भेजा. न्यायाधीश रमेश कुमार ने अपने निरिक्षण की एक रिपोर्ट हाईकोर्ट को सैंपी.
अपनी रिपोर्ट में रमेश कुमार ने बताया कि संजय और अजय की बैरक में एलईडी टीवी, नारियल पानी, मिनरल वॉटर, बैडमिंटन रैकेट और दूसरी प्रतिबंधित वस्तुएं मिली थीं.रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख था कि जेल में इन दोनों भाईयों को एक अलग से ऑफिस दिया गया है जिसमें कंपूयटर, इंटरनेट और प्रिंटर जैसी तमाम सुविधाएं है.
शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस वी के राव ने दिल्ली सरकार, डीजी (जेल) और तिहाड़ के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया था. उनसे 1 फरवरी 2019 तक जवाब मांगा गया है.