हरियाणा में 2 दिसंबर से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती की प्रक्रिया मार्च तक पूरी की जाएगी. दिसंबर में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से लिखित परीक्षा आयोजित करने के बाद जनवरी में सब इंस्पेक्टर की बाकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. जबकि कांस्टेबल की पूरी प्रक्रिया मार्च तक होगी.
ऐसे में लिखित परीक्षा में जुटे आवेदनकर्ताओं को अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी में भी जुटना होगा. इस बार भर्ती परीक्षा में फिजिकल के चार टेस्ट नहीं होंगे. सिर्फ ढाई किलोमीटर की रेस पूरी करनी होगी.
ये भी पढ़ें: ग्राम डाक सेवकों की निकली नौकरी, 682 पदों पर कर सकते हैं आवेदन
पुरुष कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करने वाला यदि 12 मिनट में यह ढाई किलोमीटर की रेस पूरी कर लेगा तो उसे क्वालिफाई माना जाएगा. जबकि महिला कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाली लड़कियों को एक किलोमीटर की रेस 6 मिनट में पूरी करनी होगी. जबकि एक्स सर्विस के लिए एक किलोमीटर की रेस के लिए 5 मिनट का समय रखा गया है. पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में यह रेस लिखित परीक्षा में मेरिट पर आने वाले युवाओं की होगी. इसके अलावा शारीरिक माप भी होगा.
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे डीजीपी, एडीजीपी और आईजी
दिसंबर में तीन चरणों में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रदेश के 11 जिलों में होने वाली लिखित परीक्षा पर पुलिस अफसरों की भी नजर रहेगी. परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हर जिले में एक – एक एडीजी और एक – एक आईजी लेवल के अफसर की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं डीजीपी भी दो जिलों का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: ICSE, ISC बोर्ड: डेटशीट जारी, यहां जानें कौन सी परीक्षा कब
डीजीपी बीएस संधू का कहना है कि पुलिस भर्ती पूरी पारदर्शिता से की जाएगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पुलिस अधिकारी भी परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. मार्च तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।