Friday, April 4, 2025

वीडियो: बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने दौड़ाया, कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा

यूपी के महाराजगंज जिले के बीजेपी सदर विधायक जय मंगल कनौजिया को गांव में डेढ़ साल बाद पहुंचना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने सिर्फ यहां विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए। बल्कि समर्थकों की जमकर पिटाई भी कर दी। मामला बरवां राजा गांव का है। जहां ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक को जमकर अपमानित किया।

विधायक के धमकाने पर भड़की भीड़

मुर्दाबाद के नारे लगाने के बाद विधायक ने ग्रामीणों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी।  जिसके बाद विधायक समर्थक ग्रामीणों को धमकाने लगे। इस दौर अपशब्द कहने पर भड़कें ग्रामीणों ने समर्थक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अपने को  ग्रामीणों से घिरता देख भाजपा विधायक ने  गांव से बाहर निकल लेने में ही भलाई समझी.

ये है मामला 

आप को बता दें कि सदर विधान सभा के बरवां राजा गांव में चुनाव के दौरान विकास के किये गए वादे पूरा न होने पर और डेढ़ साल बाद कमल संदेश पद यात्रा लेकर अपने समर्थकों के साथ जैसे ही भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने विधायक जी को घेर लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles