मां लक्ष्मी की ऐसे करें साधना, धन-दौलत मान-सम्मान में होगी वृद्धि

माँ लक्ष्मी पवित्रता और सात्विकता की प्रतीक हैं. महालक्ष्मी पवित्र उद्देश्यों, परिश्रम और लगन के साथ समाज-हित को ध्यान में रखते हुए अर्जित संपत्ति या धन की देवी हैं. देवी लक्ष्मी अभावों का अंत करती है. इनके पूजन से जीवन में कर्म, विचार और व्यवहार सकारात्मक बनते हैं.

शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी जी की साधना किसी भी विशेष दिन जैसे, शुक्रवार, नवमी, नवरात्रि या अमावस्या की रात्रि पर करने से समृद्धि में वृद्धि होती है.

Laxmi Sadhna – Shreedham

ऐसे करें माँ लक्ष्मी की साधना

जो भक्त देवी लक्ष्मी की पूजा करता है उनके लिए संसार में कुछ भी अप्राप्य नहीं हैं. गृह लक्ष्मी देवी गृहणियों यानि घर में लज्जा, क्षमा, शील, स्नेह और ममता रूप में विराजमान रहती हैं. शुक्रवार को लक्ष्मी देवी हेतु विशेष दिन माना जाता है. इस दिन लक्ष्मी की पूजा-अर्चना पुष्प व चंदन से करना चाहिए. साथ ही चावल की खीर से भोग लगाया जाता है. धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न हो धन-दौलत के साथ मान-सम्मान प्रदान करती हैं.

माता लक्ष्मी के इन 5 स्वरूपों की साधना करने से हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो  जाएगी गरीबी | Hari Bhoomi

 

शुक्रवार के दिन करें ये विशेष उपाय: 

  1. शुक्रवार के दिन कार्यस्थल पर जाने से पहले इस मंत्र का एक माला जप करें “ऊँ ह्रीं श्रीं

क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृह धनं पूरय चिन्तायै दूरय दूरय स्वाहा.” इससे

व्यवसाय में अद्भुत लाभ होगा.

  1. धन की वृद्धि के लिए शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी और थोड़ी सी

केसर चांदी के सिक्के के साथ बांधकर जहां आपके पैसे रखे होते हैं वहीं रखने से इसका

अच्छा प्रभाव सामने आने लगता है.

  1. शुक्रवार के दिन सायंकाल में काली हल्दी की गांठ का सिंदूर व धूप से पूजन करके चांदी

के दो सिक्के के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने पर आर्थिक समस्याएं हल

होती हैं.

  1. शुक्रवार के दिन सफेद रंग की वस्तुओं और सफेद रंग के खाद्य पदार्थ का दान करना

शुभ माना जाता है और जितना हो सकें इस दिन गरीबों को दान दें.

 

  1. शुक्रवार के दिन एक मुठ्टी अखंडित बासमती चावल को बहते जल में महालक्ष्मी का

स्मर्ण करते हुए छोड़ देने से धन की वृद्धि बनी रहती है.

  1. शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर करने से माँ

लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं.

  1. शुक्रवार को लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा अर्पित करें. इससे

अलक्ष्मी दूर होती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles