इंदौर: भय्यू जी महाराज किस तनाव में थे जो उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहना बेहतर समझा। यह अभी तक साफ़ नहीं हो सका है। सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें चल रही हैं। ज्यादातर का अंदाजा यही है कि अपनी तरह का यह अनूठा संत निजी जिंदगी में हार गया।
मौत से चौबीस घंटे पहले एक महिला के साथ रेस्टोरेंट में मुलाक़ात का फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की जांच का दायरा और बड़ा हुआ है वैसे भय्यू जी की दूसरी शादी के वक़्त एक महिला ने बखेड़ा खड़ा किया था, हालांकि इस महिला के आरोपों का ना तो उनकी शादी पर तत्काल कोई असर पड़ा और ना ही महिला के बाद फिर कोई बयान आया मगर अंदर- अंदर क्या चल रहा था यह राज़ तो भय्यू जी ही अपने साथ ले गए हैं।
इस महिला का नाम है मल्लिका राजपूत। इसने क्या किया था यह बताने से पहले भय्यू जी द्वारा अचानक शादी के फैसले का जिक्रकर दें। उनकी पहली पत्नी माधवी की मृत्यु नवंबर 2015 में हुई। माधवी का मायका औरंगाबाद में था और पति रहते थे इंदौर में। मगर, माधवी ज्यादातर पुणे में रहती थीं। उनकी मृत्यु भी वहीँ हुई। पत्नी के निधन के बाद भय्यू जी बिलकुल उचाट हो गए।
अप्रैल 2016 तक आते आते उन्होंने सार्वजनिक जीवन से संन्यास का ऐलान कर दिया। भक्तों से बोले -बहुत काम कर लिया अब और नहीं। मेरी अंतरात्मा कह रही है की रिटायरमेंट ले लो। इसके बाद साल भर बीता होगा भय्यू जी ने डॉ आयुषी से विवाह का फैसला सुनाकर सबको चौंका दिया। एक साधारण से समारोह आयुषी के साथ विवाह बंधन में बांध गए। अनुयायियों के बीच सन्देश देना जरूरी था , सो उनके वैयक्तिक सहायक तुषार पाटिल ने बयान जारी किया कि माता जी और बेटी की देखभाल और उनके आग्रह पर भय्यू जी ने शादी का फैसला किया है।
पीएचडी धारक आयुषी से भय्यू जी की पहचान बमुश्किल साल भर पुरानी ही थी। वह भय्यू जी के ट्रस्ट का सोशल मीडिया से जुड़ा काम संभालने आयीं थीं। शादी की वजह भले माँ-बेटी की तरफ से दबाव बताया गया हो लेकिन आयुषी और भय्यू जी की 18 वर्षीय पुत्री कुहू में बिलकुल नहीं बनती। यह खबर बहुत जल्द ही चाहरदीवारी के बाहर आ गयी थी। कुहू बारहवीं की छात्रा है और बताया जाता है कि कुहू की आयुषी को लेकर नफरत भय्यू जजी के तनाव की एक बड़ी वजह थी।
इस सबमें मल्लिका राजपूत का जिक्र इसलिए जरूरी हो जाता है जिसने ठीक उस दिन भय्यू जी पर हमला किया था जब वह आयुषी के साथ शादी के बंधन में बांधने की तैयारी कर रहे थे। मल्लिका राजपूत की एक फेसबुक पोस्ट ने हंगामा मचा दिया था। मल्लिका ने खुद को एक्ट्रेस बताया था लेकिन उसका दावा था कि उसने भय्यू जी महाराज की जीवनी लिखी है। इसकी 950 प्रतियां जब्त हैं। भय्यू जी ना तो किताब रीलीज कर रहे हैं और ना ही उसे (मल्लिका को) वापस कर रहे हैं।
भय्यू जी महाराज के साथ अपनी तमाम तस्वीरें चस्पा करके उसने अपनी पोस्ट में लिखा – इ ए बिग फ्रॉड चालबाज। मैंने पूरी मेहनत करके इसकी एक किताब लिखी ‘सार’ . जिसकी 950 प्रतियां दो-ढाई साल से इसके पास हैं। ना रिलीज कर रहा है ना वापस कर रहा है। मुझे मोह जाल में रखा अब अलग -अलग नंबरों से फोन करता है। प्लीज़ शेयर डिस तो एवरीवन, डोंट ट्रस्ट भय्यू जी महाराज। मेरी किताब ना वापस करने पर इसे कोर्ट से नोटिस भेजूंगी इसका लेटर मेरे पास है। यह झूठ का पुतला है और कुछ नहीं ‘.
मल्लिका की पोस्ट पर सफाई देते हुए भय्यू जी के प्रवक्ता ने कहा था कि मल्लिका से किताब लिखने का कोई अनुबंध नहीं हुआ था। उन्होंने काल्पनिक बातें लिख रखी थीं, जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं थी। भय्यू जी महाराज के साथ मल्लिका के चित्रों को प्रवक्ता ने फोटो शॉप्ड बताया था।
हालांकि मजेदार बात यह रही कि फेसबुक पर धमाका करने वाली इस महिला की तरफ से ना तो किसी अदालती नोटिस दिए जाने की खबर आयी और ना ही अपने साथ हुए कथित अन्याय या धोखे को लेकर उसने फिर कभी सार्वजनिक मंच का इस्तेमाल किया। माना जा सकता है कि बेहद प्रभाशाली भय्यू जी से बाद में किसी किस्म का समझौता हुआ हो। या फिर अभी तक वह महिला भय्यू जी के टच में रही हो-कहा नहीं जा सकता।