कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जब तक प्रधानमंत्री किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते तब तक वो प्रधानमंत्री मोदी को सोने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों की मांग है कि पीएम मोदी किसानों का कर्ज माफ करें. लेकिन प्रधानमंत्री ने अभी तक किसानों का एक भी पैसा माफ नहीं किया है.
Rahul Gandhi: We will not let PM Modi sleep till he waives of loans of farmers, all opposition parties will unitedly demand this. Till now PM has not waived off a single rupee of farmers pic.twitter.com/36weff2V4t
— ANI (@ANI) December 18, 2018
राहुल गांधी ने एक बार राफेल डील में जेपीसी की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है. राहुल ने कहा कि, कहा कि जेपीसी, राफेल, किसानों का कर्जा माफ, नोटबंदी, इन सभी में टाइपिंग गलती आएगी. लोगों से झूठ बोला गया. किसानों और छोटे व्यापारियों को लूटा गया. नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है.
Congress President Rahul Gandhi: JPC, #Rafale, farm loan waivers, demonetization, typo errors will soon emerge in everything. People have been lied to, farmers & small traders are being looted. Demonetization is the biggest scam in the world. pic.twitter.com/gP9QTxj6eF
— ANI (@ANI) December 18, 2018
वहीं जब उनसे सज्जन कुमार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उस पर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर अपना रूख साफ रखा हुआ है. और इस मुद्दे पर मैं पहले भी कह चुका हूं. यह प्रेंस कांफ्रेंस किसानों के मुद्दे पर है. क्योंकि मोदी जी ने किसानों का कर्ज माफ करने से मना कर दिया है.
Rahul Gandhi on Sajjan Kumar convicted in 1984 anti-Sikh riots: I have made my position on the riots very clear, and I have said this before. This press conference is about the farmers of the country and that Mr.Modi refuses to waive off even 1 rupee of loan pic.twitter.com/iJp9p7QzvC
— ANI (@ANI) December 18, 2018