उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 8054.49 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. दूसरे अनुपूरक बजट में अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण से लेकर सड़क और स्वास्थ्य योजना को खास तवज्जो दी गई है.
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि 4 लाख 28 हजार करोड़ का पहले हमने बजट दिया था. इसके पहला अनुपूरक बजट 45 हजार करोड़ रुपये का था. अब इस कड़ी में दूसरा अनुपूरक बजट 8 हजार करोड़ रुपये का है.
विधानसभा में बुधवार को पेश किये गए अनुपूरक बजट में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक चिकित्सा विश्वविद्यालय और पांच मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए बजट की व्यवस्था की गई है. योगी सरकार से पहले एक चिकित्सा विश्वविद्यालय और 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे. योगी सरकार ने प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की कमी को देखते हुये 15 और मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी.
साथ ही सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के नाम से प्रस्तावित हवाई अड्डे के वृहत निर्माण के लिये दो सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. योगी सरकार ने कुंभ आयोजन के लिए अनुपूरक बजट के जरिये सौ करोड़ रुपये की मांग रखी है. साथ ही इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिये अनुपूरक बजट में तीन सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. रेल उपरिगामी पुलों के निर्माण के लिये 80 करोड़ रुपये की मांग की गयी है।