लखनऊ: नवाबों के शहर में पहली बार ऐसा होगा कि ईद की खुशियों में मोदी और योगी का नाम की सेवइयां मिठास घोलेंगी। दरअसल, प्रेस क्लब के पास मौलाना कल्बे सादिक जी के छोटे भाई शामिल शमसी के नौशीजान रैस्टोरेंट में इस साल ईद फेस्टिवल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व को देखते हुए उनके ही नाम की सेवइयां तैयार की गई है। लोग भारी मात्रा में मोदी- योगी सेवईं खरीद कर अपने घरों में ले जा रहे हैं।
क्या है योगी-मोदी सेवईं की खासियत
आयोजकों की ओर से बताया गया कि आयोजकों की ओर से बताया गया कि योगी सेवईं में योगी के व्यक्तित्व को दर्शाने की कोशिश की गई है इसलिए जाफरान का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है जिससे सेवइयों को स्वाद के साथ ही वैसा ही केसरिया रंग मिले ले जैसी योगी धारण करते हैं। इसके साथ ही योगी जमीन और परंपरा और संस्कारों का निर्वाहन करते हैं इसलिए योगी ब्रांड की सेवईयां मिट्टी के बर्तन में पेश की जा रही हैं।
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं इसलिए लखनऊ में बिकने वाला मोदी ब्रांड की सेवइयों में हरा रंग देखने को मिल रहा है। इनमें मुख्य रूप से दूध और फलों का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ मोदी डिजिटल युग की भी बात करते हैं तो इसलिए मोदी ब्रांड की सेवइयां स्टाइलिश बाउल में परोसी जा रही हैं। जिसमें कुछ कॉन्टिनेंटल का तड़का भी लगाया गया है।
बीजेपी प्रवक्ता डा दीप्ति भारद्वाज ने पोस्ट किया वीडियो
बीजेपी की प्रवक्ता डा दीप्ति भारद्वाज ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि, लखनऊ में हमारे नायक मोदी जी और हमारे स्वाभिमान योगी जी के नाम पर सेवइयाँ। सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम करते दोनों भाजपा सरकारों ने सभी के हित का ध्यान रखा। ये वीडियो देखिये
लखनऊ में हमारे नायक @narendramodi जी और हमारे स्वाभिमान @myogiadityanath जी के नाम पर सेवइयाँ। सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम करते दोनों भाजपा सरकारों ने सभी के हित का ध्यान रखा। ये वीडियो देखिये @BJP4INDIA @BJP4UP @pankajjha_ @DrDevendraKumar @News18India pic.twitter.com/Uq4gEDWHmi
— Dr.Deepti Bharadwaj (@deeptibharadwaj) June 14, 2018
मोदी से ज्यादा महंगे हैं योगी
बता दें की मोदी ब्रांड के सामने योगी ज्यादा महंगी है। मोदी नाम की सेवईं का रेट प्रति किलो ₹800 निर्धारित किया है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम की सेवईं ₹12 सौ रु. प्रति किलो बिक रही है।