बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) इन दिनों यूपी में कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं। बीते दिनों उन्होंने न सिर्फ मुंबई (mumbai) बुलाकर बड़ी संख्या में यूपी के किसानों का कर्ज चुकाया था। बल्कि कई किसानों को कृषि (farmer land) के काम आने वाले उपकरण भी खरीदकर दिए थे।
अब अमिताभ बच्चन ने यूपी की राजधानी लखनऊ के पास स्पोर्ट्स और इंटरटेनमेंट कंपनी खोलने की योजना बनाई है। जिसके लिए उन्होंने काकोरी इलाके में 28 बीघा जमीन का बड़ा टुकड़ा खरीदा है। जिसकी हाल ही में रजिस्ट्री कराई है.
पहले भी खरीद चुके हैं जमीन
काकोरी के मुजफ्फरनगर गांव में साल 2014 में अमिताभ बच्चन ने करीब दो बीघा जमीन खरीदी थी। साथ ही बेटे अभिषेक बच्चन के नाम से छह बीघा 10 बिस्वा खेतीहर जमीन का सौदा किया था। इससे पहले 2010 में भी पत्नी जया बच्चन के नाम से 10 बीघा जमीन खरीदी थी। जिसपर अमिताभ ने ट्रैक्टर से जुताई भी की थी।
स्पोर्ट्स और इंटरटेनमेंट कंपनी के लिए खरीदी जमीन
वहीं अब अमिताभ ने सरस्वती इंटरटेनमेंट कंपनी के नाम से पांच करोड़ आठ लाख 37 हजार की जमीन खरीदी है। वहीं बी टीम स्पोर्टस के नाम से तीन करोड़ की जमीन और एक मकान खरीदा है। जिसमें माना जा रहा है कि अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम का नया ठिकाना हो सकता है.
आगरा एक्सप्रेस वे किनारे है जमीन
बच्चन परिवार पहले भी रजिस्ट्री पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर कराई थी। अब स्पोर्ट्स और इंटरटेनमेंट कंपनी के नाम से खरीदी गई है। जिसमें बिग बी बड़ा प्लान करके कुछ करना चाहते हैं। हालंकि की पिछली बार जब मुजफ्फरनगर गांव की जमीन उन्होंने खरीदी थी। उसके बाद अखिलेश सरकार ने आगरा एक्सप्रेस वे बना दिया। जिससे अमिताभ की जमीन के दाम एक साथ काफी बढ़ गए थे। यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले अमिताभ को अपने गृह प्रदेश से हमेशा लगाव रहा है।
बाराबंकी में जमीन को लेकर हुआ था विवाद
इससे पहले भी उन्होंने बाराबंकी में एश्वर्या राय बालिका इंटर कॉलेज खोलने के लिए जमीन ली थी। जो विवादों में आने के बाद उन्होंने छोड़ दी थी। अब उन्होंने लखनऊ से जुड़े इलाकों में जमीन खरीदनी शुरु कर दी है.