सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद ये पांच काम नहीं किए तो जरुर करें
6 जनवरी को साल 2019 का पहला सूर्यग्रहण खत्म हो चुका है. अगर भारतीय समय की बात करें तो ये ग्रहण सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर शुरु हुआ था और वहीं 9 बजकर 18 मिनट पर खत्म हो गया. हालांकि भारत में ये ग्रहण दिखाई नहीं दिया था, लेकिन फिर भी माना जाता है कि सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद कुछ उपाय जरुर करने चाहिए.
हमारे शास्त्रों में सूर्यग्रहण को विशेष महत्व बताया गया है. ग्रहण का हमारे जीवन पर खासा प्रभाव पड़ता है. हालांकि ज्योतिष में ग्रहण को अशुभ और हानिकारक माना जाता है. इसीलिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने से आपके जीवन पर ग्रहण का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
जरुर करें ये काम
माना जाता है कि ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान जरुर करना चाहिए और साफ कपड़े पहनने चाहिए.
स्नान करने के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें और पूजाघर में पूजा करें.
चूंकि ग्रहण का हानिकारक प्रभाव होता है इसीलिए नकारात्मकता को खत्म करने के लिए घर में धूप-बत्ती जरुर जलाएं.
ऐसा माना जाता है कि सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद गरीबों को दान जरुर करना चाहिए.
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो जरुर पूजा करें लेकिन ध्यान रखें कि पूजा करने से पहले गंगाजल का छिड़ाकव जरुर करें.