Friday, April 4, 2025

2019 में एक साथ 5 धमाके करेंगे अक्षय कुमार, बॉक्स ऑफिस पर छाएगा खिलाड़ी का रंग

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के सबसे टिकाऊ और भरोसेमंद स्टार बन चुके है. क्योंकि उनकी कोई भी फिल्म निर्माताओं के लिए कभी भी घाटे का सौदा नहीं बनती.

बता दें अक्षय कुमार के लिए बीता साल यानि 2018 काफी अच्छा साबित हुआ है. पिछले साल उनकी फिल्म पैडमेन, गोल्ड और 2.0 काफी सफल रहीं जबकि अक्षय कुमार के अलावा सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के लिए बीता साल काफी ठंडा रहा है. लेकिन अक्षय कुमार इस साल में धमाल मचाने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार के फैंस को यह जानकर काफी खुशी होगी इस साल उनको अक्षय कुमार की लगातार 5 फिल्में देखने को मिलेगी. तो चलिए आपको बताते हैं अक्षय कुमार की रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट के बारें में.

केसरी

बता दें यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई की सच्ची कहानी पर आधारित है. यह लड़ाई 1897 में हुई थी जब 21 सिख सैनिक 1000 अफगान सैनिकों से भिड़ गए थे. इस फिल्म कोकरण जौहर ने प्रड्यूस किया है और यह 21 मार्च को रिलीज होगी.

मिशन मंगल

यह फिल्म भारत के पहले मंगल मिशन के ऊपर बन रही है। इसमें अक्षय के साथसोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू और शरमन जोशीजैसे सितारे दिखाई देंगे। यह फिल्म 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पररिलीज होगी।

गुड न्यूज

इस फिल्म में अक्षय कुमार लंबे समय बाद करीना कपूर खान के साथ रुपहलेपर्दे पर दिखाई देंगे। यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जो एक बच्चा पैदाकरने की कोशिशें कर रहा है। गुड न्यूज में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझभी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे और यह 19 जुलाई को रिलीज होगी।

हाउसफुल 4

हाउसफुल सीरीज की इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबीदेओल, चंकी पांडे, कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी नजर आएंगे। यहफिल्म 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

सूर्यवंशी

हाल में अक्षय कुमार को सिंबा में एक पुलिसवाले के कैमियो रोल मेंदेखना मजेदार था। वह किरदार इसी फिल्म का था। सूर्यवंशी को रोहित शेट्टीडायरेक्ट करेंगे और यह दिसंबर में रिलीज हो सकती है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles