बुलंदशहर हिंसा मामलाः मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बीजेपी युवा मोर्चा का है सदस्य

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर फैली हिंसा में नामजद मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को यूपी पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है. शिखर अग्रवाल को बीजेपी यूथ विंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर मामला: फैसले की घड़ी आई, 29 जनवरी को अगली सुनवाई, गठित होगी नई बेंच

बीजेपी युवा मोर्चा का सदस्य

बुलंदशहर में गोकशी के शक में फैली हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से बुलंदशहर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी. मुखबीर की सूचना पर देर रात हापुड़ पहुंची बुलंदशहर पुलिस ने शिखर अग्रवाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. पुलिस की माने तो शिखर अग्रवाल बीजेपी युवा मोर्चा का सक्रिय सदस्य है और बुलंदशहर के स्याना नगर से बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष भी है. पुलिस के मुताबिक स्याना-चिंगरावठी बवाल में वह पहला नामजद आरोपी है. देर रात हापुड़ से गिरफ्तारी के बाद SIT  लगातार शिखर अग्रवाल से पूछताछ कर रही है. बुलंदशहर के मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुई हिंसा में पुलिस ने अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दी है.

ये भी पढ़ें: अब उठी प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण की मांग, कांग्रेस ने किया समर्थन

क्या था बुलंदशहर हिंसा मामला

दिसंबर 2018 को बुलंदशहर में गोकशी को लेकर एक गावं में गोवंश के अवशेष मिले थे. गौकशी की इस अफवाह के बाद इलाके में हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा में भीड़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की गोली  मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही हिंसा में सुमित नाम के युवक की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. इस हिंसा ने प्रदेश सरकार को हिला कर रख दिया था. आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles