बिहार- जूनियर टेक्नीशियन पद के लिए हो रही हैं भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया

बिहार में जूनियर टेक्नीशियन पद के लिए 80 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की तरफ से ये वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों को अलग-अलग ट्रेड के लिए नियुक्त किया जाएगा.

नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 08 फरवरी 2019 है.

जॉब डिटेल्स

जूनियर टेक्निशियन

कुल पद : 80

1) इलेक्ट्रिशियन, पद : 22

2) फिटर, पद : 17

3) वेल्डर, पद : 05

4) रेफ्रिजेरेशन, पद : 15

5) बॉयलर, पद : 21

ये भी पढे़ं- पटना लौटने पर बोले तेजस्वी, RJD नहीं लड़ेगी यूपी में लोकसभा चुनाव

योग्यता

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से दसवीं की परीक्षा पास की हो.

साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो.

इसके अलावा तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस हो.

सैलरी

5200 रुपये से 20,200 रुपये, साथ ही 2000 रुपये ग्रेड पे.

एप्लीकेशन फीस

700 रुपये वहीं, एससी और एसटी आवेदकों के लिए 350 रुपये.

भुगतान एचडीएफसी पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में फैकल्टी पद की निकली वैकेंसी, यहां जानें जरुरी बातें

ऐसे करें अप्लाई

1)    www.sudha.coop वेबसाइट पर लॉगइन करें.

2)    यहां होमपेज पर दिए गए Apply for Recruitment 2019 लिंक पर क्लिक करें.

3)    इस लिंक पर क्लिक करने के बाद करंट ओपनिंग का वेबपेज खुल जाएगा. यहां किसी भी एक जूनियर टेक्निशियन पद पर क्लिक कर दीजिए.

4)    इसके बाद वेबपेज पर मौजूद एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें.

5)    यहां नौकरी से जुड़ा एड खुल जाएगा. सारी जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें.

6)    इसके बाद करंट ओपनिंग वेबपेज पर वापस आएं. यहां जूनियर टेक्निशियन के जिस ट्रेड के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.

7)    फिर एक वेबपज खुलेगा और यहां अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करें.

8)    फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद लॉगइन करें और मांगी गई अन्य सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें.

9)    अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें. इसके बाद आवेदन को जांचने के लिए उसका प्रीव्यू देख लें.

10)   इसके बाद शुल्क का भुगतान करें. फिर आवेदन को फाइनल सब्मिट कर उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 08 फरवरी 2019

अधिक जानकारी यहां

फोन : 0612-2228953, 2220387

ई-मेल : [email protected]

वेबसाइट : www.sudha.coop

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles