पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी लगातार जारी है, जिससे मैदानी इलाकों में बर्फीली हवा चल रही है. ऐसे में राजधानी दिल्ली समेत लगभग सभी राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. हालात इतने खराब हैं कि सीएचडी नाम की एजेंसी ने दावा किया है कि दिल्ली में 14 दिनों में 96 बेघर लोगों की मौत हो गई है.
क्या कहते हैं आंकड़ें
सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवेलपमेंट का दावा है कि दिल्ली में कपकपाती ठंड से 1 जनवरी से 14 जनवरी के बीच 96 बेघर लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कहा गया है कि सबसे ज्यादा मौत नॉर्थ दिल्ली में हुई हैं. सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवेलपमेंट के आंकड़ें बताते हैं कि दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 तक ठंड की वजह से कुल 331 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से पिछले साल दिसंबर में 235 लोगों की मौत हुई. वहीं इस साल जनवरी में अब तक 14 दिनों के अंदर 96 बेघर लोगों ने जाव गंवाई.
सीएचडी के आंकड़ें बताते हैं कि सिविल लाइन, सराय रोहिला और कश्मीरी गेट कोतवाली इलाके में मौते हुई हैं. दरअसल, सरकार इन्हीं इलाकों में सबसे ज्यादा दावा करती है कि उन्होंने यहां सबसे ज्यादा रैन बसेरे बनवाएं हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि जब रैल बसेरे थे, तो मौते कैसे हुई? वहीं सीएचडी के सुनील अलेडिया के मुताबिक, जोनल पुलिस रात में सड़क से शवों को उठाती है.