मनी लॉन्ड्रिंग मामला: वाड्रा के करीबी सहयोगी अरोड़ा की गिरफ्तारी पर 6 फरवरी तक बढ़ी रोक

दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की अवधि शनिवार को छह फरवरी तक बढ़ा दी है.

क्यों CBI बिना इजाजत अजीत डोभाल और रॉ अधिकारियों के कर रही थी फोन टैप?

जांच में सहयोग कर रहे हैं अरोड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष जज अरविंद कुमार को बताया कि अरोड़ा जांच में सहयोग कर रहे हैं. ईडी की तरफ से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक डी पी सिंह ने बताया, ‘वह जांच की प्रक्रिया में शुक्रवार को शामिल हुए. अब तक वह सहयोग कर रहे हैं.’ ईडी के विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने आवेदन पर दलील रखने के लिए दो और हफ्ते मांगे, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.

ये है मामला

राणा ने कहा कि यह देखा जाना है कि क्या अरोड़ा आगे भी सहयोग करेंगे. यह मामला लंदन की एक संपत्ति की खरीद में हुए धनशोधन के आरोपों से जुड़ा हुआ है. लंदन के ब्रायनस्टन स्कवायर स्थित इस संपत्ति की कीमत 19 लाख पाउंड है जिसपर कथित तौर पर मालिकाना हक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा वाड्रा का है.

NSA अजीत डोभाल के बेटे की कंपनी में टैक्स हेवन को लेकर बवाल, कांग्रेस ने करार दी‘डी-कंपनी’

लगाया था आरोप

पिछली सुनवाई के दौरान अरोड़ा ने अदालत के समक्ष आरोप लगाया था कि एनडीए सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से उनपर यह मामला लगाया है. हालांकि, ईडी ने आरोपों का खंडन किया था. एजेंसी ने कहा था, क्या किसी भी प्राधिकार को किसी बड़ी राजनीतिक हस्ती की जांच महज इसलिए नहीं करनी चाहिए कि इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles