कपिल शर्मा हुए पीएम के सेंस ऑफ ह्यूमर के मुरीद, मोदी ने कुछ ऐसे दिया जवाब
मुंबई में भारतीय सिनेमा के नेशनल म्यूजियम के उद्घाटन समारोह के मौके पर शनिवार को मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वैसे तो कपिल शर्मा के सेंस ऑफ ह्यूमर की पूरी दुनिया ही तारीफ करती है, लेकिन इस मुलाकात के बाद खुद कपिल ने पीएम मोदी के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की.
कपिल ने किया ट्वीट
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कपिल शर्मा ने ट्विटर पर लिखा ‘आदरणीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी, आपके साथ मुलाकात अच्छी रही. हमारी फिल्म इंडस्ट्री और हमारे देश के बारे में आपके प्रेरक विचारों और प्रगतिशील नजरिए को जनाकर बेहद अच्छा लगा और सर मुझे कहना होगा कि आपका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है, सादर.’ इस मौके पर पीएम मोदी ने पायरेसी समेत फिल्म मेकर्स की तरफ से सामना की जाने वाली कई चुनौतियों से निपटने के लिए कानूनों में फेरबदल करने और डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया और फिल्मों के भविष्य के बारे में भी बात की.
पीएम ने भी दिया जवाब
यही नहीं कपिल के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘जब कपिल शर्मा किसी के ह्यूमर की तारीफ करेत हैं, तो जाहिर है उस व्यक्ति को खुशी होगी ही और मैं कोई अपवाद नहीं हूं. आपके शब्दों के लिए शुक्रिया कपिल.’ वहीं पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए सरकार की तरफ से पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया. मोदी ने फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक अलग यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान किया.