यूपी पुलिस- फायरमैन और जेल वार्डन पदों की भर्ती के ऑनलाइन लिंक एक्टिवेट, जल्द करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने फायरमैन और जेल वार्डन पदों की भर्ती के आवेदन मांगे हैं और इसके लिए यूपी पुलिस ने ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर लिंक को भी एक्टिवेट कर दिया है.

अगर आप 12वीं पास हैं तो इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यूपीपीबीपीबी के नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए जेल वार्डर और यूपी पुलिस विभाग में आरक्षी घुड़सवार के पुलिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

आपको नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए http://uppbpb.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा और इसके बाद आप पद के लिए आवेदन कर सकेंगे.

बता दें कि ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी, 2019 है और साथ 11 फरवरी 2019 आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख है.

ये हैं भर्तियां –

इनमें 1034 पद अनारक्षित हैं। 557 पद ओबीसी, 433 पद एससी और 41 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी और 9 फरवरी तक चलेगी. आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2018 है.

Previous articleआखिर क्यों हेमा मालिनी की फैन हो गई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ?
Next articleदिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली जॉब वैकेंसी, इतने रुपए तक की होगी सैलरी