Thursday, October 3, 2024

जमीन आवंटन मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर CBI का छापा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक आवास पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापेमारी की. आपको बता दें कि जिस समय ये छापेमारी हुई उस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा घर में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं.

दरअसल सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के खिलाफ नए केस दर्ज किए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये केस 2004 से 2007 के बीच हुए जमीन आवंटन से जुड़ा है. हुड्डा के घर पर अभी भी छापेमारी जारी है. यह छापेमारी हरियाणा और दिल्ली में 30 से ज्यादा जगहों पर की जा रही है.

ये भी पढ़ें- DAVOS में बोले राजन आर्थिक सुधारों में नौकरशाही बाधा, मंत्रियों को मिले नेतृत्व

सीबीआई को मिली चार्जशीट दाखइल करने की अनुमति

इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कई मामलों में शिकंजा कसा जा चुका है. हरियाणा के पंचकूला में प्लॉट आवंटन मामले में बीते दिनों ही सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी मिली थी. दरअसल हुड्डा पर चार्जशीट दाखिल करने के लिए राज्यपाल की अनुमति मिलनी जरूरी थी, जिसके कारण इसमें काफी देरी हो रही थी.

<

हुड्डा पर आरोप था कि उनके राज में नेशनल हेराल्ड की सहयोगी कंपनी एजेएल को प्लॉट आवंटन किया गया था, हालांकि उसपर कोई काम शुरू नहीं हो पाया था. जिसपर सीबीआई ने केस दर्ज किया था. पंचकूला मामले के अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गुड़गांव में जमीन आवंटन से जुड़ा एक मामला भी चल रहा है, जिसमें चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.

क्या है पूरा मामला?

मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुड्डा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी थे. उसी दौरान जमीन फिर से एजेएल को आवंटित कि गई थी. हुड्डा व AJL पदाधिकारियों पर वर्ष 2005 में अवैध तरीके से जमीन को फिर से आवंटित करने का आरोप है. पंचकूला के सेक्टर 6 में भूखंड संख्या सी-17 को 29 जून, 2005 को एजेएल को फिर से आवंटित किया गया था. बता दें कि ये जमीन करीब 3,360 वर्गमीटर थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles