सोशल मीडिया की मैसेंजर एप व्हाट्सऐप आजकल हर कोई यूज करता है. हर रोज दोस्तों से अपने पार्टनर या फिर रिश्तेदारों से बात करना हर किसी को पसंद है. लेकिन कभी कभार नाराजगी के चलते दोस्तों या फिर पार्टनर से ब्लॉक होने का गम भी झेलना पड़ता है.
ब्लॉक होने के बाद हम उस कॉन्टेक्ट को न तो मैसेज भेज पाते हैं और ना ही उसे व्हाट्सऐप पर कॉल कर पाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आज हम आपको एक बेहतरीन ट्रिक बताएंगे जिसके बाद आप खुद ही अपने आप को अनब्लॉक कर पाएंगे
खुद को ऐसे करें अनब्लॉक
हालांकि जिसने आपको ब्लॉक किया है उसे व्हाट्सऐप पर मैसेज करने के तरीके तो कई सारे हैं. जैसे आपका दोनों का कोई कॉमन फ्रेंड एक ग्रुप बनाकर आप दोनों को ग्रुप में शामिल करें और उसके बाद खुद ग्रुप को लेफ्ट कर दें. इससे आप और जिसने आपको ब्लॉक किया है सिर्फ वही ग्रुप में रह जाएंगे. आप यहां अपने दोस्त से अच्छे से बात करके उसे मना सकते हैं लेकिन अगर यहां भी आपकी बात नहीं बन रही है तो आप अपने ही फोन का इस्तेमाल करके दोस्त के व्हाट्सऐप से खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में जारी सियासी नाटक, सीएम कुमारस्वामी बोले- मैं अपना पद ही छोड़ दूंगा
फॉलो करें ये स्टेप्स
1) सबसे पहले व्हाट्स एप ओपन करें.
2) अब सेटिंग में जाएं.
3) फिर अकाउंट पर हिट करें और फिर डिलीट माई अकाउंट पर क्लिक कर दें यानि अपने अकाउंट को डिलीट कर दें.
4) फिर व्हाट्स एप मैसेंजर को भी अनइंस्टॉल कर दें.
5) अनइंस्टॉल करने के बाद फोन की रीस्टार्ट करें.
6) अब प्ले स्टोर पर जाकर दोबारा व्हाट्सएप इंस्टॉल करें.
7) ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने फोन नंबर के साथ पूछी गई सारी डिटेल्स को भर दें.
8) बस, अब आप अपने फ्रेंड के व्हाट्सऐप से अनब्लॉक हो चुके हैं.