बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन से तो आप सब वाकिफ ही होंगे. श्रुति हासन जाने-माने एक्टर, निर्देशक और प्रोड्यूसर कमल हासन की बेटी हैं. श्रुति हासन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म लक से की थी.
लेकिन इस फिल्म में ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. यही एक वजह रही कि बॉलीवुड में इन्हें कुछ खास मुकाम हासिल नहीं हुआ. आज श्रुति अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. तो आइए जाने इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
श्रुति हसन का जन्म 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. श्रुति हसन के पिता का नाम कमल हसन और मां का नाम सारिका ठाकुर है. श्रुति की मां अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थी. आपको बता दें कि श्रुति का जन्म इनके माता-पिता की शादी करने से पहले ही हो गया था. श्रुति के पैदा होने के बाद ही कमल हसन और सारिका ने शादी की थी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: धनकुबेर अफसर के यहां मारा छापा तो सम्पत्ति देख हैरान रह गए ACB अधिकारी
साउथ की सुपरस्टार है श्रुति
बताते चलें कि श्रुति हासन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. साउथ फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती के साथ श्रुति ने लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया. बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रुति एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन गायिका भी हैं. इसका सबूत श्रुति ने अपने बचपन में पापा कमल हासन की फिल्म हे राम में एक गाना गाकर दिया था.
यही एक वजह है कि श्रुति हासन को सिंगिंग से बेहद लगाव है और यही इनका पहला प्यार है. इसके अलावा बता दें कि श्रुति जल्द अपने ब्वॉयफ्रेंड माइकल कोर्सेल के साथ शादी के बंधने में बंधने वाली हैं. माइकल एक थिएटर एक्टर हैं. श्रृति को अक्सर माइकल के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती नजर आती हैं.