पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार सुबह 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आज सुबह सात बजे 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि जॉर्ज फर्नांडिस स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे. वाजपेयी सरकार के दौरान जॉर्ज फर्नांडिस देश के रक्षामंत्री थे. पहली गैर कांग्रेसी सरकार यानि जनता पार्टी की सरकार में वे उद्योग मंत्री थे और उन्होंने कोका कोला पर बैन लगा दिया था
जॉर्ज फर्नांडिस विपक्ष के पहले नेता थे जिन्होंने भाजपा को मान्यता दी थी. 3 जून 1930 को जन्में जॉर्ज फर्नांडिस 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक देश के रेल मंत्री रहे. 19 मार्च 1998 से 16 मार्च 2001 और 21 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2004 तक उन्होंने देश के रक्षा मंत्री की कमान संभाली.