एक बार फिर बीजेपी नेता ने दिया मायावती पर अमर्यादित बयान
बीजेपी महिला विधायक साधना सिंह द्वारा मायावती पर किया गया अमर्यादित बयान का मामला अभी गर्माया ही हुआ था कि बीजेपी के एक और सांसद ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए मायावती पर निजी हमला बोला.
सांसद महेंद्र नाथ ने दिया अमर्यादित बयान
दरअसल, यूपी के चंदौली जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी बीजेपी के अध्यक्ष और सासंद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए अखिलेश-मायावती गठबंधन पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ‘मैंने सोशल मीडिया पर देखा एक नौजवान ने पोस्ट कर दिया कि श्री अखिलेश जी, मायावती जी को शॉल पहना रहे हैं, तो नौजवान नीचे लिखता है-अखिलेश के मुंह से की…..ये वही शॉल है जो….गेस्ट हाउस में पिता जी ने…..तब मायावती ने हंसकर जवाब दिया की चल हट नॉटी.’
सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने मायावती पर और भी कई टिप्पणियां की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मायावती को भविष्य के लिए भी रिजेक्ट कर दिया है. पीएम मोदी के आभामंडल से यह नौबत खड़ी हो गई है कि कभी किसी जन्म में न मिलने की बात करने वाले सपा-बसपा आज एक- दूसरे से समर्पित होकर मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक साधना सिंह ने भी एक जनसभा में मायावती पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. साधना सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी थी.
क्या है गेस्ट हाउस कांड
गौरतलब है कि जून 1995 में मायावती की पार्टी ने उत्तरप्रदेश की मुलायम सिंह सरकार से समर्थन वापिस ले लिया गया था जिसके बाद लखनऊ के मीराबाई गेस्ट हाउस मायावती पर हमला किया गया था. इसी कांड के बाद सप-बसपा में नफरत की दीवार खड़ी हो गई थी. लेकिन सपा के अखिलेश यादव की ताजपोशी के बाद दोनों दल एक बार फिर से एक हो गए है.