देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेटा लीक मामले में बैंक अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अमेरिकी टेक वेबसाइट टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक SBI ने अपना सर्वर सिक्योर करना भूल गया था जिसके कारण एसबीआई बैंक के खातधारकों के खाते की जानकारी लीक हो सकती है.
टेक क्रंच वेबसाइट के मुताबिक बैंक का सर्वर बिना पासवर्ड के था और ऐसी स्थिति में कोई भी फ्रॉडकर्ता बैंक के ग्राहकों के खाते की जानकारी बहुत आसानी से एक्सेस कर सकता है और गलत इस्तेमाल भी कर सकता है.
SBI से हुई बड़ी चूक-
जानकारी के मुताबिक यह बैंक का सर्वर मुंबई बेस्ड डेटा सेंटर में है. वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस डेटा संटर में SBI Quick के डेटा में भी सेंध लगी है. यहां 2 महीने का डेटा रखा गया था. बता दें कि एसबीआई क्विक एक ऐसा सिस्टम होता है जिसके तहत खाताधारक कॉल या फिर टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपनी बेसिक जानकारी जैसे बैंक स्टेटमेंट, अकाउंट बैलेंस आदि पा सकते हैं. इसके सिक्योर न होने के कारण इसे बहुत ही आसानी से एक्सेस किया जा सकता है और ग्राहकों की बेसिक जानकारी का पता लगाया जा सकता है. बता दें कि इस सिस्टम के जरिए ग्राहकों को अकाउंट से जुड़ी बेसिक जानकारी जानने के लिए BAL कीवर्ड सेंड करना होता है जिसके बाद सर्वर रजिस्टर्ड नंबर को पहचानकर जानकारी मैसेज करता है.
बैंक ने सिक्योर किया सर्वर
हालांकि रातों रात बैंक ने अपने सर्वर को सिक्योर कर लिया है लेकिन अभी तक ये साफ नहीं पाया है कि सर्वर कब से अनसिक्योर था. रिपोर्ट के मुताबिक बिना पासवर्ड वाले सर्वर से ही ग्राहकों को मैसेज भेजे जा रहे थे और सिर्फ सोमवार को ही 30 लाख लोगों को मैसेज भेजा गया है. इस डेटाबेस में लाखों टेक्स्ट मैसेज का डेली अर्काइव है जो दिसंबर तक का है यानी कोई भी इनमें से कस्टमर्स की फिनांशियल जानकरी देख सकता है.