बजट पर विपक्ष का तंज, कहा- सरकार का ‘आखिरी जुमला बजट’
मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश किया. इसके बाद तमाम विपक्षी नेता अलग-अलग वजहों को लेकर बजट की आलोचना कर रहे हैं.
क्या कहा विपक्ष ने बजट को लेकर
मोदी सरकार ने आज अपने अंतरिम बजट में किसानों को सालाना छह हजार रुपये देने और पशुपालन से संबंधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन बढ़ाने सहित किसानों के हित में कई घोषणाएं की हैं. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.राहुल गांधी ने इस अंतरिम बजट को ‘आखिरी जुमला बजट’ करार दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है, डियर नमो, आपकी अक्षमता और अंहकार के 5 सालों ने हमारे किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. उन्हें प्रतिदिन 17 रुपये देकर वो जो करते हैं यह उनकी बेइज्जती है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंतरिम बजट पर सरकार तंज कसते हुए कहा है कि जब हर क्षेत्र में देश घट गया है, ऐसे में सरकार बजट लाकर क्या करेगी. अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा होगा जिसमें सच को छोड़कर सबकुछ होगा.
तो दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ये लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बजट में लोक-लुभावन योजनाएं पेश करने की कोशिश है. अब तक उन्होंने जो बजट पेश किए, उनसे आम जनता को फायदा नहीं पहुंचा है. आज सिर्फ ‘जुमले’ परोसे गए. उनके पास सिर्फ चार महीने हैं, योजनाओं को लागू कब करेंगे…?