Friday, April 4, 2025

RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या

बिहार के सीवान शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दखिन टोला में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने गैंगस्टर और आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी. युसूफ की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आपको बता दें कि युसूफ को बेहद नजदीक से सीने में गोली मारी गई जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युसूफ की हत्या की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच कर हंगामा करने लगे जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया. बढ़ते हुए तनाव को देखकर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

तिहाड़ में बंद है शहाबुद्दीन 

आपको बता दें कि सीवान के बाहुबली राजद नेता एवं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन चर्चित तेजाब हत्याकांड के मामले में  फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. शहाबुद्दीन को निचली अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. इस फैसले को चुनौती देते हुए शहाबुद्दीन के वकील ने पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles