आम चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में खींच-तान बढ़ गया है. बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू को लोकसभा चुनाव से पहले झटका लगा है. पार्टी के एमएलसी और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराजः राम मंदिर निर्माण को लेकर आज साधु-संत करेंगे के ‘मन की बात’
बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को उस वक्त झटका लगा जब पार्टी के एमएलसी और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने जेडीयू छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने का निर्णय ले लिया. मीडिया से बात करते हुए ऋषि मिश्रा ने कहा कि जेडीयू के साथ काम करने में बहुत दिक्कत हो रही थी इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया.
मिश्रा ने कहा, ‘जेडीयू के साथ काम करने में बहुत परेशानी हो रही थी.पिछला चुनाव हम भाजपा के खिलाफ लड़े थे, मेरी विधानसभा के लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया था, तो मैं कैसे लोगों को अब इसका जवाब देता? मेरे नीतीश जी के साथ कोई मतभेद नही हैं, लेकिन मैं बीजेपी के साथ कार्य नहीं कर सकता. मैं आज कांग्रेस ज्वॉइन करूंगा.’