प. बंगालः तीसरे दिन भी धरने पर ममता, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

पश्चिम बंगाल में सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच जारी राजनीतिक गतिरोध तीसरे दिन भी जारी है. पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई पहुंचने के बाद से ममता मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हुई हैं.

इस दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियां सीएम ममता बनर्जी के समर्थन में खड़े हैं. आज सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ में नाकामयाब रहने के बाद सोमवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई की सहमति दी है.

सीबीआई ने अर्जी दी है कि सुप्रीम कोर्ट कोलकाता पुलिस कमिश्नर को निर्देश दे कि वह जांच में सहयोग करें. रविवार की शाम जब सीबीआई के कई अधिकारी शारदा चिटफंड घोटाले से संबंधित पूछताछ के लिए पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पुहंचे थे, जहां उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि सीबीआई बिना वारंट के गई थी. इसकी वजह से कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को पूछताछ नहीं करने दी.

साथ ही सीबीआई और कोलकाता पुलिस आमने-सामने हो गई और बीच सड़क पर कथित तौर पर हाथापाई के बाद पुलिस सीबीआई अफसरों को कुछ देर के लिए हिरासत में भी ले लिया. जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. इस खबर के बाद ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर उनसे मुलाकात करने पुहंची और वही पर धरने का ऐलान कर दिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles