प्रियंका गांधी ने संभाली पार्टी की जिम्मेदारी, कुछ देर में करेंगी बैठक

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को अधिकारिक तौर पर पार्टी महसचिव घोषित करने के बाद आज कांग्रेस मुख्यालम में प्रियंका गांधी को एक कमरा दे दिया है. बता दें कि प्रियंका गांधी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद कांग्रेस ने उनकी ताजपोशी की तैयारी शुरू कर दी थी.

पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय में एक कमरे के बाहर आज प्रियंका गांधी वाड्रा का नेमप्लेट लगा दिया गया है. पार्टी महासचिव का पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी इस कार्यालय से पार्टी का कामकाज देखेंगी. आज पहली बार किसी राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेंगी वह दस जनपथ हुंच गई हैं. जहां वह उत्तर प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गत 23 जनवरी को प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का महासचिव बनाए जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के साथ ही प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में शुरुआत हो गई. लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने यूपी की राजनीतिक लड़ाई को चुनौतीपूर्ण बना दिया है.

Previous articleसपा-बसपा के गुंडों की तरह टीएमसी के गुंडे भी गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे- योगी
Next articleसीएम के आश्वासन के बाद माने अन्ना, कहा ‘मेरी मांगें मानी गईं’