अब देश में नफरत की राजनीति और नहीं- राहुल

अजमेर| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के अजमेर जिले में जनता को संबोधित किया|
इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम मौजूद रहे| अजमेर में राहुल
गांधी ने कांग्रेस सेवा दल के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया| दो दिवसीय महा
अधिवेशन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे भारत देश में नफरत की राजनीति अब
और नहीं चलेगी| उन्होंने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है| एक तरफ भाजपा और
आरएसएस की विचारधारा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा है| राहुल ने कहा कि वह नफरत
फैलाते हैं और हम मोहब्बत नरेंद्र मोदी गाली देते हैं और कांग्रेस को मिटा देने की बात करते हैं|
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा हम प्यार और मोहब्बत से देश को बदलना चाहते हैं| नरेंद्र मोदी लाल किले से
कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ| उन्होंने कहा इसका मतलब तो साफ साफ है की आजादी के
बाद किसी ने कुछ नहीं किया| नरेंद्र मोदी खुद को ऐसा दर्शाते हैं कि उन्होंने ही सब कुछ किया है
लेकिन जब वह ऐसा कहते हैं तो सिर्फ कांग्रेसका ही नहीं बल्कि देश के हर व्यक्ति का अपमान करते
हैं| राहुल गांधी ने सेवादल से माफी मांगते हुए कहा कि कांग्रेसमें जो आपकी जगह है वह फादर
आपको नहीं मिला| राहुल ने सेवादल को सांत्वना देते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल को सबसे मजबूत
और जरूरी संगठन बनाने का काम करेगी इसलिए युवाओं को सेवा दल में जोड़ना होगा| राहुल गांधी
ने एकमत होकर प्रेम प्यार की राजनीति अपनाने का संदेश दिया| सिर्फ इतने पर ही नहीं राहुल ने
राफेल का मुद्दा भी उठाया| उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने देश का पैसा देश के पैसे को दो
पतियों में लुटा दिया और फिर से चौकीदार चोर का नारा लगाया|

वजह बेवजह की राजनीति

राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है जिस
वजह से लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का हौसला बुलंद है राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का
भी दावा है कि इस बार पार्टी 20 सीटों पर विजय हासिल करेगी|

अब क्या होगा

राजस्थान के बाद राहुल गांधी गुजरात का दौरा करेंगे और गुजरात में एक जनसभा को संबोधित
करेंगे राजनीति में गौरतलब है कि आरोपों का चलता ही रहता है जिसके चलते राहुल गांधी ने मोदी
सरकार के मुद्दे पर रखा है|

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles