Friday, April 4, 2025

पुलवामा हमले के खिलाफ आज देश में ठप रहेगा व्‍यापार, शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

नई दिल्‍ली। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज यानी सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है। अपने बयान में कैट ने कहा कि बंद के दौरान सभी थोक और खुदरा बाजार बंद रहेंगे।

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्‍ली। के घंटाघर, चांदनी चौक पर दोपहर को व्यापारियों की एक श्रद्धांजलि सभा होगी, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही पाकिस्तान और चीनी सामान का पुतला जलाया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि हमले में शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए व्यापारी धन भी जुटाएंगे जिसे सीधे शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा। बंद में यूपी समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों के व्यापारी भी शामिल होंगे।

आपको बता दें कि 14 जनवरी को जम्मू से श्रीनगर जाते वक्त CRPF के एक काफिले पर पुलवामा के पास फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। घटना के बाद से पूरे भारत में गुस्से और दुख का माहौल बना हुआ है। अलग-अलग शहरों में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही लोग शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles