जाली दस्तावेजों से पाक जाने वाला श्रीनगर का युवक अटारी बार्डर पर गिरफ्तार

अटारी बार्डर/अजनाला: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद रविवार को जाली दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान जाने वाले श्रीनगर के एक युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और शक जताया जा रहा है कि पुलवामा कांड से भी इसके तार जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक उक्त युवक जिसका नाम मोहम्मद तहसीन पुत्र अली मोहम्मद, निवासी मोहल्ला मलिक बाग, हब्बकदाल श्रीनगर बताया जा रहा हैष 29 वर्षीय तहसीन अटारी बार्डर के जरिए पाकिस्तान जाना चाह रहा था। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक उस पर हत्या तथा हत्या की कोशिश समेत कई मामले दर्ज हैं। वह जम्मू-कश्मीर और पंजाब पुलिस को चकमा देकर सरहद पार जाना चाह रहा था।

पाकिस्तान जाने के लिए उसने वहां का जाली दस्तावेज तक बनवा लिया था। उसके दस्तावेज इतने सटीक लगते थे कि पुलिस को जरा भी शक नहीं हो सकता। उक्त युवक यहां पहुंचा और जब उसकी इमीग्रेशन होने लगी तो इमीग्रेशन अधिकारियों को उसके दस्तावेज में कमी नजर आई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।

हालांकि इस बारे पुलिस और जांच एजेंसी कुछ मानने और कहने को तैयार नहीं है। लेकिन इतना जरूर बताया जा रहा है कि पूछताछ में संभव है कि उसके संबंध पुलवामा कांड से हों तभी वह इतनी जल्दी पाकिस्तान भाग जाना चाहता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles