वाराणसी में बोले पीएम मोदी- वंदे-भारत एक्सप्रेस का मजाक उड़ाना सही नहीं

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान मोदी ने वाराणसी में डीजल से इलेक्ट्रिक इंजन में चेंज हुए ट्रेन इंजन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने संत रविदास की जन्मस्थली जाकर दर्शन भी किए. मोदी ने यहां 2900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम काशी को नए भारत की नई ऊर्जा का केंद्र बनाने में सफल हुए हैं. कुछ देर पहले मुझे ऐसे इंजन को हरी झंडी दिखाने का अवसर मौका मिला जो डीजल से चलता था लेकिन अब वही इंजन बिजली से चलेगा.

वंदे-भारत एक्सप्रेस का मजाक उड़ाना सही नहीं

पीएम ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत किए गये इस काम ने एक बार फिर दुनिया में भारतीय वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग क्षमता का लोहा मनवाया है. इस प्रयोग के सफल हो जाने के बाद भारतीय रेलवे को और सशक्त बनाने, क्षमता और रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी. मोदी ने कहा कि दिल्ली से काशी के बीच चलने वाली देश की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन, वंदे-भारत एक्सप्रेस का कुछ लोगों द्वारा जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है, वो बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि क्या वन्दे भारत ट्रैन बनाने वाले इंजीनियर और टेकनीसियन को अपमानित करना उचित है?

मोदी की संत रविदास को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला और विकास की परियोजनाओं की नींव रखी. 2016 में मैंने इस प्रांगण को विकसित करने और इसके सौन्दर्यीकरण की बात कही थी, जिसकी मांग दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे पूरा नहीं किया था. आज इन सभी कार्यों का शुभारंभ हुआ है.

मोदी ने कहा कि कि संत रविदास जी की जन्मस्थली करोड़ों लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का स्थल है. आपका सांसद होने के नाते मुझे भी यहां सेवा करने का मौका मिल रहा है.

मोदी ने जातिवादी राजनीति पर कड़े प्रहार किए

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे नौजवान साथी जो डिजिटल इंडिया के युग में सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था का हिस्सा बन रहे हैं, हम उनके साथ मिलकर वर्तमान स्थिति को बदलने वाले है. मोदी ने जातिवादी राजनीति पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि हमें उन लोगों को पहचानना होगा, जो अपने स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के लिए जात-पात का मुद्दा उठाते हैं.

पीएम ने कहा कि गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन, मुफ्त में गैस कनेक्शन, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था और 6,000 रुपये वार्षिक अनुदान के साथ ही अन्य कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं, जो वंचित वर्ग को ऊपर उठाने के लिए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles