नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 की परीक्षा आज से (21 फरवरी 2019) से शुरू हो गई है. परीक्षा में 18.5 लाख छात्र शामिल होंगे. 10वीं की परीक्षा का आयोजन ई-पब्लिशिंग और ई- ऑफिस (व्यावसायिक पेपर) के साथ शुरू होगी, हालांकि, कोर पेपर 7 मार्च से गणित के पेपर के साथ शुरू होंगे. जिसके बाद 10वीं की परीक्षा 29 मार्च को समाप्त कर दी जाएगी.
इस बार पेपर लीक और धोखेबाजी से बचने के लिए बोर्ड ने सख्त कदम उठाए हैं. वही जो उम्मीदवार परीक्षा देने जा रहे हैं वह इन बातों को ध्यान से पढ़ लें.
1. अपना एडमिट कार्ड न भूलें.
2. ध्यान से देखें कि आपके एडमिट कार्ड में आपके स्कूल स्टैम्प और प्रिंसिपल, अभिभावक और आपके हस्ताक्षर है या नहीं. यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
3. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर आदि को परीक्षा हॉल में न ले जाएं. साथ ही परीक्षा हॉल के भीतर कोई लिखित सामग्री, पर्स, मोबाइल फोन या स्मार्ट घड़ियों की अनुमति नहीं है.
4. अपने स्कूल की वर्दी (स्कूल यूनिफॉर्म) और अपने स्कूल का आईडी कार्ड पहन कर परीक्षा केंद्र में जाएं.
5. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश सुबह 10:00 बजे बंद कर दिया जाएगा. सीबीएसई के नियम के अनुसार जिसके बाद किसी भी हाल में किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.