मुबंई: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण देश भर के लाेगाें में पाकिस्तान के दिल में नफरत की भावना जाग उठी है। यहां तक कि ये ऐलान भी कर दिया गया की बाॅलीवुड इंडस्ट्री में पाकिस्तान के कलाकाराें संग काम करने वालाें पर बैन लगा दिया गया है। लाेगाें में पाकिस्तान के लिए गुस्से की आग अभी भी भड़क रही है।
इसी बीच बाॅलीवुड सिंघम यानी अजय देवगन ने भी पुलवामा में हुए हमले के लिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साेशल मीडिया पर जाे भी गलत और घृणा भरी बातें फैलाई जा रही हैं, उन्हें बहुमत का नजरिया ताे बिलकुल भी नहीं माना जाना चाहिए। वहीं पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण सभी राज्याें में ये भी कहा गया था कि उनके इलाकों में रह रहे जम्मू कश्मीर के छात्रों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। खबरें थीं कि उन लाेगाें काे भी परेशान किया जा रहा है।
इसके बारे में बाेलते हुए अजय ने कहा कि पूरा देश भी एक जैसा नही है, कहीं लाेगाें का छाेटा समूह है जाे इस तरह की समस्याएं पैदा कर रहा है। जब उनकी गंदगी साेशल मीडिया पर फैल जाती है ताे समूचा देश ही गलत लगने लगता है। इन्हाेंने कहा कि लाेगाें काे ऐसे पाेस्ट शेयर नही करने चाहिए। इन्हाेंने कहा कि हर बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय पता हाेना चाहिए की क्या गलत है और
क्या सही है।