नई दिल्ली। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय को पंजाब प्रांत की सरकार के कब्जे में दे दिया है, लेकिन उसका यह कदम इस आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई नहीं है। इसकी वजह उसे सुरक्षित करना है।
पाक ने जैश के मुख्यालय को कब्जे में लेने की जानकारी ट्विटर पर दी, लेकिन आधी और अधूरी।
बाद में आंतरिक मंत्रालय ने पूरे बयान में बताया है कि वहां मौजूद 600 छात्रों और 70 शिक्षकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। यानी साफ है कि उसके खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग हैं।