नई दिल्ली: दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के साथ 70 सालों से अन्याय हो रहा है. वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली को अब पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल करने के लिए एक आंदोलन चलाना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 1 मार्च से वह एक आंदोलन की शुरुआत करेंगे. इसमें वह अनिश्चितकाल तक अनशन पर बैठेंगे.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: From 1 March we will launch the movement to make Delhi a full state and we will not end it till Delhi gets full statehood. pic.twitter.com/48prR6lL4k
— ANI (@ANI) February 23, 2019
सीएम केजरीवाल ने विधानसभा से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पूरे देश में लागू है लेकिन दिल्ली में नहीं. उन्होंने कहा, ‘जनता वोट देती है और सरकार चुनती है, लेकिन सरकार के पास कोई ताकत नहीं है. इसलिए 1 मार्च से हम एक आंदोलन शुरू कर रहे हैं. मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठूंगा.’
मुख्यमंत्री से पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सदन में भाषण दिया. उन्होंने कहा, ‘एलजी के दफ्तर पर ट्रांसफर और पोस्टिंग की इंडस्ट्री लगा रखी हैं. LG के नाक के नीचे ट्रांसफर और पोस्टिंग का धंधा चल रहा है.’
सिसोदिया ने ये भी कहा कि, ‘देश के 40 जवान शहीद हो गए, फिर भी उसके बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री 4 घंटे तक मॉडलिंग और फोटोशूट करवाते रहे.’
देश के 40 जवान शहीद हो गए, फिर भी उसके बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री 4 घंटे तक modelling और photoshoot करवाते रहे : @msisodia pic.twitter.com/QM1QhpSoDu
— AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2019