Death Anniversary: आखिर क्यों श्रीदेवी कभी नही जा पाई थीं स्कूल, जानिए उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ खास

मुबंई: 24 फरवरी 2018 को अचानक श्री देवी की मौत की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ दुनिया भर में मातम की लहर दौड़ उठी थी। श्री देवी फिल्म इंडस्ट्री की पहली सुपरस्टार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक हिट फिल्म से नवाजा है। तो आइए आपको बताते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के पति और बेटियों के बारे में तो आप बखूबी जानते ही हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे श्री देवी के माता-पिता और भाई-बहनों के बारे में खास। बताते चलें कि श्री देवी के बचपन का नाम श्रीअम्मा यंगर अयप्पन था। उनके पिता अय्यपन खुद एक वकील थे, और मां का नाम राजेश्वरी था जो आंध्रप्रदेश की रहने वाली थीं।

श्री देवी की एक बहन श्रीलता और दो सौतेले भाई आनंद और सतीश उनकी एक बहन श्रीलता और दो सौतेले भाई आनंद और सतीश हैं। श्रीदेवी कभी स्कूल नहीं गईं थीं लेकिन वह तमिल और तेलुगु के साथ-साथ हिन्दी और इंगलिश भाषाओं में निपुण थी। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत श्री देवी ने चार वर्ष की उम्र में ही कर दी थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्म थुनविन में काम किया था। इसके बाद इन्होंने जिंदगी में कभी पलट कर नही देखा और फिल्म इंडस्ट्री की स्टार कहलाईं। भले ही आज श्री देवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन फैंस के दिलो में ये हमेशा जिंदा रहेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles