Friday, April 4, 2025

इस दिन से शो में वापसी करेंगी ‘अनीता भाभी’, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

मुबंई: टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन काफी समय से शो से दूरी बनाई हुई हैं. वजह है कि सौम्या कुछ दिन पहले ही मां बनी हैं. लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि सौम्या जल्द ही शो में वापसी करने वाली हैं. यह जानकारी खुद शो के प्रोड्यूसर बेनीफर कोहली ने दी.

जी हां, बेनीफर कोहली अपने नए शो ‘हप्पू की अलटन पलटन’ के लॉन्च इवेंट पर आई थीं. यहां मीडिया ने उनसे शो में सौम्या टंडन की शो में वापसी पर सवाल किया तो बेनीफर ने बताया कि वो अगले महीने मार्च से शो में वापसी करेंगी.

एक इंटरव्यू में बेनीफर ने बताया कि, ‘सौम्या मार्च से शो की शूटिंग शुरू कर देंगी. हमको काफी समय से उनके कमबैक का इंतजार है. उनके बिना हमारा शो अधूरा है. जब से वो छुट्टी पर गई है तब से मनमोहन तिवारी के किरदार फीका पड़ गया है, इसलिए उनका शो में होना बहुत जरूरी है.’

बता दें कि वैसे तो लोगों को ‘भाभी जी घर पर हैं’ की कॉमेडी खूब लुभाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से इस सीरियल शो की रंगत कुछ फीकी पड़ी हुई थी. क्योंकि अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन शो से नदारद थी. यही वजह है कि, तिवारी जी और हप्पू सिंह के अलावा दर्शक भी अनीता भाभी को काफी मिस कर रहे थे. अब जब यह खबर सामने आ चुकी है कि अनीता भाभी बहुत जल्द कमबैक करने वाली हैं. ऐसे में अब दर्शकों को उनको टीवी पर देखने के लिए उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles