1 मार्च से देशभर में लागू होंगे ये 7 नियम: जानें

कल से मार्च का महिना शुरू होने वाला है. केंद्र की मोदी सरकार देश में हर दिन नए-नए घोषणाएं करती है. फ़रवरी के इस महीने में मोदी सरकार ने कई सारे मुद्दों पर नए-नए नियम लागू किये हैं. इस महीने में लागू हुए नए नियमों को 1 मार्च तक जानना हमारे लिए बेहद जरुरी है. आज हम आपको देश भर में हुए सभी अहम फैसलों के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

1. 24 घंटे मिलेगी बिजली, काटी तो लगेगा जुर्माना: 

केंद्र की मोदी सरकार देश के सभी लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने वाली है. इसके लिए विद्युत् मंत्रालय की ओर से तैयारी की जा रही है. उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए विद्युत् मंत्रालय सभी राज्यों के साथ मिलकर निगरानी करेगी.

2. अब घर खरीदने पर देना होगा कम टैक्स: 

अगर आप नएघर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार ने घर खरीदने पर जीएसटी की दरें कम कर दी है. अब निर्माणाधीन परियोजनाओं में मकानों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से 5 फीसदी कर दी है. साथ ही इनपुट कर लाभ ख़त्म करने का फैसला भी किया गया है.

3.ट्राई ने DTH कंपनियों की दिया निर्देश: 

दूरसंचार नियम प्राधिकरण ने DTHऔर केबल कंपनियों कोनिर्देश दिया है कि वे एक तरह के चैनल एक जगह पर रखें. इससे ग्राहकों को चैनल चुनने में आसानी होगी.ग्राहकों की शिकायत के बाद ट्राई ने ये निर्देश जारी किया है. एक तरह के चैनल एक जगह नहीं रखने पर कंपनियों के खिलाफ करवाई की जा सकती है.

4. मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात: 

केंद्र की मोदी सरकार नेकिसानों के हित के लिए पीएम् किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ और लोकार्पण कर दिया है. इस योजना के तहत सरकार हर वर्ष किसानों को 75 हजार करोड़ रुपए बांटेगी. देश के 12 करोड़ किसान जिसके पास जिनके पास 5 एकड़ से कम की भूमि है उसे इसका लाभ मिलेगा.

5. मार्च में सस्ते होंगे लोन: 

अगर आप लोन लेने की चाहत रखते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है. RBI ने रेपो रेट की दरों में कटौती करने के बाद बैंकों पर लोन सस्ता करने के लिए दबाव बनाया जायेगा. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने सरकारी और निजी बैंकों के साथ इस सन्दर्भ में बैठक की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में बैंकों की तरफ से लोन की ब्याज दरों में कमी की घोषणा की जा सकती है.

6. 35ए को ख़त्म कर सकती है सरकार: 

कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद सरकार कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 35ए को ख़त्म कर सकती है. इस अनुच्छेद के तहत ही कश्मीर में लोगों को विशेष अधिकार मिले हुए है.

7. पहली ट्रेन लेट होने से दूसरी छुटने पर किराया होगा वापस: 

एक ही यात्रा में कई रेल बदलकर अपने गंतव्य तक पहुँचने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. सरकार ऐसी सुविधा लाने जा रहा है जिससे पहली ट्रेन के लेट होने के कारण दूसरी छूटने पर यात्री को उस शेष यात्रा का बिना किसी चार्ज के किराया रिफंड मिलेगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles