भारत-पाक के तनाव पर बोले ट्रंप- हमारे पास है ‘अच्छी खबर’, जल्द खत्म होगा संघर्ष

नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्‍तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को हनोई में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि जल्द ही ‘अच्छी खबर’ आने वाली है. दोनों के बीच जारी तनाव जल्द ही खत्म हो सकता है. अमेरिका का दावा है कि इस सब में वह मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है.

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ वियतनाम में शिखर वार्ता से इतर ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान की तरफ से एक आकर्षक खबर आ रही है, दोनों देशों में पिछले काफी समय से तनाव जारी है. हम इस मसले को सुलझाने में हम मध्यस्थता कर रहे हैं, हमें अच्छी खबरें मिल रही हैं. हमें उम्मीद है कि सदियों से चल रहा ये तनाव अब जल्द ही खत्म होगा.’

बता दें कि भारत की तरफ से एयर स्ट्राइक करने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान में तनाव जारी है. अमेरिका, चीन समेत तमाम देशों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है. पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग सेंटर को हवाई हमले से तबाह कर दिया.

वहीं आतंकी संगठन जैश के खिलाफ भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले की नाकाम कोशिश की थी. इससे तनाव और बढ़ गया है. हमले की कोशिश में शामिल पाकिस्तान के 10 एफ-16 विमानों को भारतीय वायुसेना के विमानों ने न सिर्फ खदेड़ दिया, बल्कि एक F-16 को मार गिराया, जिसका मलबा PoK में गिरा. इस दौरान, भारत का एक मिग-21 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया और उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ‘लापता’ हो गए. पाकिस्तान के इस दावे के बाद कि अभिनंदन उसके कब्जे में हैं, भारत ने इस्लामाबाद से तत्काल विंग कमांडर को छोड़ने की अपील की है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles