श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई है. इस दौरान ये एनकाउंटर हंदवाड़ा इलाके में हुआ.
#UPDATE: The firing has now stopped. A search operation is underway. More details awaited. https://t.co/bV6Rg3jzj3
— ANI (@ANI) March 1, 2019
न्यूज एजेंसी एनआई के अनुसार, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब दो से तीन आतंकियों के भी घेरे जाने की भी बात सामने आई. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं तो वहीं एक जवान घायल बताया जा रहा है. हालांकि, दोनों तरफ से फायरिंग रुकने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था. हालांकि इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान को जख्मी हुए थे. अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि सुरक्षाबलों को शोपियां जिले के मीमेनदान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.