वीडियोकॉन लोन मामले में चंदा कोचर और वेणुगोपाल के घरों पर ईडी का छापा

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत के 5 ऑफिसों और घरों पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी मुंबई और औरंगाबाद में की जा रही है. खबरों के मुताबिक, ईडी के अधिकारी एक साथ 15-16 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं.

बता दें, चंदा कोचर पर मार्च 2018 में अपने पति को आर्थिक फ़ायदा पहुंचाने के लिए अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगा था।. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकोन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया था. वहीं वीडियोकॉन ग्रुप ने इस लोन में से 86 फीसदी (करीब 2810 करोड़ रुपये) नहीं चुकाए. जिसके बाद 2017 में इस लोन को एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग असेट्स) में डाल दिया गया.

सीबीआई ने पिछले महीने इन तीनों के खिलाफ 1875 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया था. चंदा के कार्यकाल के दौरान वीडियोकॉन को 2009-11 के बीच छह बार लोन दिया गया था. फिलहाल सीबीआई के अलावा ईडी भी इस मामले में जांच कर रही है

आपको बता दें कि जून में चंदा कोचर ने छुट्टी पर जाने का मन बना लिया था. इसके बाद उनकी जगह पर संदीप बख्शी को 19 जून को बैंक का सीओओ बनाया गया था. लेकिन चंदा कोचर काम पर नहीं लौटीं और उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles