Saturday, November 23, 2024

CEC सुनील अरोड़ा ने कहा- देश में समय से होंगे चुनाव, आयोग पूरी तरह से तैयार

लखनऊ: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव समय पर ही होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों ऐलान करेगा. दरअसल, देश के हालातों को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकसभा चुनाव की तारीख को आगे बढाया जा सकता है. वहीं ईवीएम के सवाल पर सुनील अरोड़ा ने साफ कहा कि ईवीएम को हमने फुटबॉल बना दिया है.

फॉर्म 26 में शपथपत्र के प्रारूप में बदलाव

तीन दिनी लखनऊ दौरे के अंतिम दिन आज सुनील अरोड़ा ने योजना भवन में मीडिया से भी वार्ता की. उन्होंने कहा, ‘ईवीएम को हमने जाने-अनजाने में पूरे देश मे फुटबॉल बना दिया है. रिजल्ट अनुकूल है तो ईवीएम ठीक है और नहीं तो खराब.’ उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने फॉर्म 26 में शपथपत्र के प्रारूप में बदलाव किया है. अब प्रत्याशी को पति/पत्नी बच्चों/ आश्रितों के 5 साल की आय का ब्यौरा देना होगा. इसमें देश के साथ ही विदेश की सम्पत्ति का भी ब्यौरा शामिल है. पैन के साथ यह जानकारी देनी होगी.

उन्होंने बताया कि ‘इस बार चुनाव में सी विजिल ऐप लॉन्च किया जाएगा. इसे पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर कर्नाटक में लॉन्च किया गया था’. सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस ऐप से हमें 28 हजार शिकायत नागरिकों के जरिए मिली थी. इस ऐप के जरिये नागरिक चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत इस पर करेगा तो 100 मिनट में अधिकारी को रिस्पॉन्स करना होगा कि उन्होंने क्या कार्रवाई की.

उन्होंने बताया कि अगर नागरिक कैश इस्तेमाल करने या कोई और गंभीर शिकायत करते वक्त अपना नाम गुप्त रखना चाहता है तो उसे भी सुविधा होगी. आयोग उस पर की गई करवाई की जानकारी अखबार में विज्ञापन के जरिए देगा.

हम बैलेट पेपर पर वापस नहीं जाएंगे

उन्होंने कहा, सेना 16 लाख जवानों की वोटिंग की डिटेल देश से और यूपी से ढाई लाख वोटर्स को सूचना भेजकर डिटेल कलेक्ट की गई है, जो चुनाव में अपने वोट दे पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने भी अब यह कह दिया है कि, हम बैलेट पेपर पर वापस नहीं जाएंगे तो जाहिर सी बात हैं, हम भी अब ईवीएम मशीनों पर ही आगे के चुनाव करेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles