इस देश में नहीं है एक भी अपराधी, सभी जेलों को किया जा रहा बंद

लंदन: हर रोज अखबार के पन्ने खोलते ही आपको तमाम इलाकों में क्राइम से जुड़ी खबरें देखने और पढ़ने को मिल जाती हैं. देश में क्राइम इस कदर बढ़ रहा है कि अपराधी ज्यादा हैं और जेल में उन्हें रखने की जगह नहीं है. लेकिन एक देश ऐसा है जहां एक भी अपराधी नहीं बचा है. नौबत यहां तक की आ गई है कि अब जेल को बंद किया जा रहा है.

जी हां, वेस्टर्न यूरोप के नीदरलैंड में घटते क्राइम के चलते अपराधियों की संख्या कम होती जा रही है. दरअसल, नीदरलैंड की आबादी करीब 1 करोड़ 71 लाख है. telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में इस देश में 19 कैदी थे. लेकिन 2018 में यहां कोई कैदी नहीं था. इससे यहां की जेल लंबे समय से खाली पड़ी थीं.

नीदरलैंड की सरकार के मुताबिक, आने वाले 5 सालों में अपराध में 0.9 प्रतिशत की गिरावट आएगी और जेल को बंद कर दिया जाएगा. नीदरलैंड सबसे सुरक्षित देशों में से एक है. जेल के बंद होने से 2 हजार लोगों की नौकरियां खतरे में है. सरकार ने 700 लोगों को दूसरे विभाग में तबादले का नोटिस दिया है तो वहीं 1300 कर्मचारियों के लिए नौकरी ढूंढी जा रही हैं.

आपको बता दें कि इस देश में इलेक्ट्रॉनिक एंकल मोनिटरिंग सिस्टम है. जो कैदियों को पहनाया जाता है. कैदियों को सीमा के अंदर रहने के निर्देश दिए जाते हैं. कैदियों के पैरों में इसे पहनाया जाता है. जैसे कैदी को घर में बंधक रहना पड़ता है. अगर वो बाहर निकलता है तो उसकी लोकेशन ट्रेस हो जाती है. ये डिवाइस एक रेडियो फ्रीक्वेंसी सिग्नल भेजता है और पुलिस को इसकी सूचना मिल जाती है. इस सिस्टम से अपराधिक दर कम हो गया है और जेल बंद करने का फैसला लिया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles